Rajya Sabha

April 6, 2022

Dola Sen’s Zero Hour mention on the need for the government to save the jute industry

Dola Sen’s Zero Hour mention on the need for the government to save the jute industry

Thank you Chairman, Sir, for allowing me to speak on my subject of Zero Hour, that is, ‘Demand for saving ailing
jute industry of our country’ by the Central Government. महोदय, मȅदेश और बंगाल की टर्ेिडशनल जू ट इंडÎटर्ी के बारेमȂकुछ बहुत महत्वपूणर् बातȂसदन के समक्ष रखना चाहती हूं। रॉ जू ट एक नेचुरल फाइबर हैऔर biodegradable है, eco-friendly हैतथा environment-friendly भी है। इसमȂ jute bag के अलावा, carpet सेलेकर Geotextile तक diversification का भी scope है। Geotextile के इÎतेमाल सेहम राÎतेसेलेकर river banks की भी longevity बढ़ा सकतेहȅऔर साथ ही jute material के export से
हमȂ foreign currency की revenue earning भी हो सकती है। सर, भारतवषर्एक कृिष Ģधान देश हैऔर जू ट एक agro-based industry भी है। Agro-based industry होनेके कारण हमारेभारतवषर्मȂयह jute industry selfsufficient भी हैऔर labour intensive भी है। बंगाल मȂ 10 करोड़ मȂसे 2.5 करोड़ population इस industry मȂ involved है, िफर भी jute industry बहुत crisis मȂहै। यह बहुत िदनȗ से crisis मȂहै। सȂटर्ल गवनर्मȂट ने 1987 मȂ Jute Packaging Materials Act मȂइसेजो mandatory िकया था, वह अभी dilute होनेजा रहा है। जब सारी चीज़ȗ की कीमत बढ़ रही है, तो 2016 से 7 साल तक जू ट बैग का price, जो Tariff Commission नेतय िकया था, उसेिफर ठीक िकया गया, लेिकन िफर भी इसेउस रेट पर नहीं, बिÊक कम रेट पर JCI से FCI के िलए िलया जा रहा है, खरीदा जा रहा है। Raw jute price को भी Rs. 7,200/- से Rs. 6,500/- तक कम करना है, तािक jute industry
raw jute खरीद कर अपनी जू ट िमल चला सके। सर, jute growers को भी Minimum Support Price िमलना चािहए, लेिकन यह सब न होनेके कारण अभी 15 जू ट िमÊस बन्द हȅ, िजसके चलते 60,000 जू ट वकर्सर्बेरोज़गार हȅ। इसका असर जू ट के फामर्सर्के
ऊपर, जू ट गर्ोअसर्के ऊपर भी पड़ेगा। Hessian Jute Bag के 4.81 लाख bales कम हो गये, इसके चलतेइस season मȂ loss भी हुआ, 1,500 करोड़ रुपयेका घाटा हुआ। इस Ģकार, mandatory Jute Packaging Materials Act को foodgrains की packaging के िलए dilute िकया जा रहा हैऔर sugar की packaging मȂभी 100 per cent से 20 per cent dilute िकया गया, यह ठीक नहीं है। इस साल बजट मȂभी इस पर कुछ नहीं बोला गया। इसिलए सर, मȅसȂटर्ल गवनर्मȂट सेअज़र्करना चाहती हूँिक वह इस ओर ध्यान दे, तािक जू
ट इंडÎटर्ी, जू ट फामर्सर्और जू ट वकर्सर्बच जायȂ। थȅक यू, चेयरमैन सर।