Rajya Sabha

December 12, 2023

Prakash Chik Baraik’s Zero Hour mention on the problems faced by tea-garden workers of Bengal due to the compulsory linking of Aadhaar with PF accounts

Prakash Chik Baraik’s Zero Hour mention on the problems faced by tea-garden workers of Bengal due to the compulsory linking of Aadhaar with PF accounts

सम्माननीय सभापित महोदय, �ोिवडेंट फं ड को आधार सेजोड़नेकी अिनवायर्ता के कारण प�श्चमी बंगाल के चाय बागान �िमकों को बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इस नीित के कारण कमर्चािरयों को पेंशन की असुिवधा हो रही हैऔर �ोिवडेंट फं ड की धनरािश हम लोगों को नहीं िमल रही है। महोदय, मैंखुद चाय �िमक हूं और चाय बागान का वकर् र हूं। मैंआिदवासी सम्�दाय सेआता हूं। इसके कारण से58 साल के बाद चाय बागानों मेंजो िरटायरमेंट होती है, उस िरटायरमेंट के बाद हम लोगों को �ोिवडेंट फं ड का पैसा नहीं िमलता है एवं हमेंिविभन्न �कार की असुिवधाओं का सामना करना पड़ता है। प�श्चमी बंगाल सरकार की माननीय मुख्य मं�ी के सहयोग सेबहुत सारे काम, चाय �िमकों एवं �ामीण चाय मजदूरों के िलए िकए गए हैं, जैसे�े च, अस्पताल की व्यवस्था, भूिम अिध�हण िबल, भूिम का प�ा देनेसेलेकर िबना पैसेमेंराशन, िबना पैसेमेंस्वास्थ्य एवं िविभन्न �कार की पिरयोजनाएं प�श्चमी बंगाल सरकार की माननीय मुख्य मं�ी की ओर सेचाय �िमकों के िलए चलाई गई हैं। लेिकन आधार िंलक कं पल्शन के कारण पैसा नहीं िमल रहा हैएवं इस िमसमैच के कारण जो गरीब चाय �िमक हैं, वेपैसा नहीं पा रहेहैं, पेंशन नहीं पा रहेहैं। मैंआपके माध्यम सेमं�ालय को अवगत कराना चाहता हूं िक इसेजल्द सेजल्द ठीक करेंएवं प�श्चमी बंगाल के �ित कें � सरकार �ारा िजस तरह की अवहेलना की नीित अपनाई जाती है, उसको िविभन्न �कार के सोस�ज के माध्यम सेठीक िकया जाए। चाय की plucking करनेसेमजदूरों की, मिहला मजदूरों की अंगुिलयाँिछल जाती हैं। ऐसेमेंआधार की मोिनटिंरग नहीं हो सकती है, मशीन मोिनटिंरग नहीं कर सकती है। इसके साथ ही बहुत से�ामीण इलाके हैं, जहाँपर नेटवकर् की समस्या हैऔर उन्हेंउस सुिवधा के िलए भी देखना पड़ता है। मैंआपसे कहना चाहता हूं िक आधार के कारण जो समस्या है, उसेठीक करेंएवं जब तक ऑनलाइन स�ब्मशन नहीं होता है, तब तक- ऑफलाइन सुिवधा को कं टीन्यूरखें, क्योंिक �ामीण एवंगरीब �िमकों को इससेअसुिवधा हो रही है। महोदय, 100-150 सालों सेहमारी जमीन के प�े की जो िडमांड थी, राज्य सरकार की माननीय मुख्य मं�ी ममता बनज� जी ने10 एवं 11 िदसम्बर को अलीपुर �ार एवं जलपाईगुड़ी मेंएक व्यवस्था पास कर दी एवं �त्येक चाय �िमक को जमीन का प�ा िदया जा रहा है। इसके साथ ही उन्हेंघर बनानेके िलए भी 1 लाख, 20 हज़ार �पयेिदए जा रहेहैं, जो सराहनीय हैं। महोदय, भारत मेंके वल प�श्चमी बंगाल मेंचाय का �ॉडक्शन नहीं होता है, ब�ल्क और स्टेट्स मेंभी होता है, जहाँमजदूरों को य सुिवधाएं नहीं िमलती हैं। मैंआपके माध्यम सेइस मैटर को संशोिधत करनेके िलए कह रहा हूं एवं मं�ालय सेभी कह रहा हूं िक इस मैटर को जल्द सेजल्द ठीक िकया जाए तािक चाय �िमकों को इसकी सुिवधा िमले। सभापित जी, आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, जय िंहद, जय माँ, माटी, मानुष।