Rajya Sabha

July 29, 2024

Prakash Chik Baraik’s Zero Hour mention in Rajya Sabha on the need to tackle food inflation in the country

Prakash Chik Baraik’s Zero Hour mention in Rajya Sabha on the need to tackle food inflation in the country

िडप्टी चेयरमैन सर, मेरा िवषय फू ड इन्फ्लेशन पर तत्काल िनयं�ण की आवश्यकता सेसंबंिधत है। खा� वस्तुओं की बढ़ती कीमत एक बहुत ही िंचताजनक समस्या बन चुकी है। हाल के आंकड़ों सेपता चलता हैिक �ामीण एवं शहरी, दोनों क्षे�ों के िलए कं ज्यूमर फू ड इन्फ्लेशन 9.36 परसेंट दजर्की गई। वास्तव में, जुलाई, 2023 सेफू ड इन्फ्लेशन लगातार बढ़ रही है। जुलाई, 2023 सेजून, 2024 तक फू ड इन्फ्लेशन लगभग 8.5 परसेंट रही है। खा� वस्तुओं की लगातार बढ़ रही इन्फ्लेशन नेदेश के हर नागिरक को �भािवत िकया है, िजसमेंसबसेअिधक मार िनम्न आय वगर् के पिरवारों पर पड़ी है। बढ़ती खा� कीमतों नेपिरवार के पास अन्य आवश्यक वस्तुओ को खरीदनेया बचत के िलए कम पैसा छोड़ा है। घरेलूबचत के आंकड़ों मेंस्पष्ट है िक यह 50 वष� के िनचलेस्तर पर पहुंच चुकी है। अगर हम िपछली सरकार एवं वतर्मान सरकार की तुलना करें, तो पाएंगेिक िपछली सरकार के समय मेंएक िकलो अरहर दाल की कीमत 75 �पयेथी, अब 150 �पयेपहुंच चुकी है; एक लीटर मस्टडर्ऑयल की कीमत अगर 110 �पयेथी, तो अब वह 200 �पयेपर पहुंच चुकी है; एक कु िंकग गैस िसलेंडर का दाम अगर 400 �पयेथा, तो वह अब 1,100 �पयेपर पहुंच चुका है; एक िकलो प्याज का दाम अगर 28 �पयेथा, तो वह अब 60 �पयेतक पहुंच चुका है; एक िकलो बैंगन की कीमत अगर 30 �पयेथी, तो वह आज 80 �पयेतक पहुंच चुकी है; एक िकलो टमाटर की कीमत अगर 30 �पयेथी, तो वह आज 80 �पयेतक पहुंच चुकी हैएवं एक िकलो चीनी का दाम अगर 28 �पया था, तो वह 40 �पयेतक पहुंच चुका है। वास्तव मेंयह एक िंचता का िवषय है। घरेलु देनदारी बढ़ रही है। उपसभापित महोदय, मैंआपके माध्यम सेसरकार सेयह दरख्वास्त करता हूं िक वह food inflation को कं �ोल करनेकी व्यवस्था करे। बंगाल के िडवाइड की बात छोिड़ए, उ�र बंगाल, दिक्षण बंगाल नहीं है, बंगाल एक हैऔर एक ही रहेगा। हर नागिरक को सुिवधा देनेके िलए food inflation को कं �ोल करना ज़�री हैएवं गरीब सेगरीब और असहाय सेअसहाय पिरवार के िलए inflation control करना ज़�री है।