December 4, 2024
Kirti Azad’s Zero Hour mention demanding that TRAI bans companies harassing people, even those subscribed to the DND list, through unsolicited calls

सभापकत जी, अध्यक्ष जी ने िहा था कि तीन कमनट में अपनी बात ित्म िरनी है, इसकलए मैं अपनी बात तीन कमनट में समाप्त िरूूंगा। सभापकत जी, मैं कजस कर्षय िो उिा रहा ह ूं, उससे पूरा सदन और सूंभर्त: पूरा देश त्रस्त है। महोदय, हर रोज किसी भी समय टेलीिोन आते हैं कजसमें लाइि इूंश्योरेंस, प्रोपटी डीलसव, लोन्द्स, बैंि सकर्वसेज िे एम्प्लाइज द्वारा तिलीि दी जाती है। यह और िोई नहीं िर रहा है, सकर्वस प्रोर्ाइडसव िे कडकस्िब्यूटसव पैसा लेिर लोगों िो व्यकिगत जानिारी बाूंट रहे हैं, कजसमें आपिा नाम, आपिा पता और अलग-अलग सेंसकटर् इूंिोमेशन देते हैं। र्षव 2017 में एि जजमेंट जकस्टस िे.एस. पुट टस्र्ामी जी र्सेस कद यूकनयन ऑि इूंकडया, कजसमें उन्द्होंने िहा था – “… A data controller shall not disclose personal information to third parties, except after providing notice and seeking informed consent from the individual for such disclosure. Third parties are bound to adhere to relevant and applicable privacy principles. Disclosure for law enforcement purposes must be in accordance with the laws in force. Data controllers shall not publish or in any other way make public personal information, including personal sensitive information.”. महोदय, मैं अपने बचे हुए डेढ़ कमनट िे समय में अपनी बात समाप्त िर लूूंगा। आप देकिए कि अलग-अलग जगह से हूंकटूंग नम्बर आते हैं। बैंगलुरु से 080 से िॉल आएगी, इूंदौर से 0731 से िॉल आएगी, अहमदाबाद से 079 से िॉल आएगी, गुरुग्राम से 0129 से िॉल आएगी, नोएडा से 0120 से िॉल आएगी। जो लोग व्यकिगत रूप से िोन उिाते हैं, जैसे मैं िोन जरूर उिाता ह ूं क्योंकि मेरे सूंसदीय क्षेत्र से लोग मुझे िोन िरते हैं, मेरे कििेटसव दोस्त िोन िरते हैं, मेरे दोस्त होते हैं या मेरे जानिार होते हैं। हम सभी िो अपने घर िे अूंदर जाने िे कलए दरर्ाजे से घूंटी बजानी पड़ती है लेकिन िोई भी आदमी िभी भी आपिा नाम लेिर उस सेंसकटर् इूंिोमेशन िे साथ जो कि बेची गई है, उसे माध्यम से िोन िरिे आपिो कडस्टबव िर सिता है। िई बार हम सूंसद िे महत्र्पूणव िाम िर रहे होते हैं, हम घर में महत्र्पूणव पाररर्ाररि िाम िर रहे हो सिते हैं, लेकिन ये लोग िभी भी हमें कडस्टबव िर देते हैं। यह बहुत गूंभीर मामला है। उच्चतम न्द्यायालय िा आदेश आ जाने िे बाद मैं डू नॉट कडस्टबव में रकजस्टडव में ह ूं, किर भी टेलीिोन रेगुलेटरी अथॉररटी आि इूंकडया एि टूथलेस टाइगर, कबना दाूंत और कबना नािून िा नरकसम्हा है।सभापकत जी, मैं चाह ूंगा कि ऐसी िम्पकनयाूं जो बार-बार िोन िरिे मेरी कनजता पर या देश में अन्द्य लोगों िी कनजता पर प्रहार िर रही हैं, उनिे ऊपर तुरूंत सूंज्ञान लेिर िोई िायवर्ाही िरनी चाकहए। ऐसी टेलीिोन िम्पकनयों िो तुरूंत बूंद िरना चाकहए और जेल भेजना चाकहए।