Lok Sabha

March 17, 2025

Lok Sabha MP Arup Chakraborty’s speech on the Demands for Grants under the control of the Ministry of Railways for 2025-26

Lok Sabha MP Arup Chakraborty’s speech on the Demands for Grants under the control of the Ministry of Railways for 2025-26

Shubharatri! I am from Bankura constituency in West Bengal. There are two projects that are going to be started by the South-Eastern Railway, namely at Bankura Railway Gate No. 3. यह काम शरु करिेके साथ-साथ नदखाया जाता है नक वहािं80 हाउसेज़ हैं, पनब्ललक नबनल्डिंग हैऔर अिंडरपास बिािेके चलतेदेखा जाता हैनक घर नगर गए, इसनलए वह काम बिंद हो गया। उसको नशफ्ट करािेके नलए एक मीनटिंगबलुाई गई थी, under the leadership of District Magistrate, Bankura; Superintendent of Police; MPs; MLAs;and local municipality. My prayer is that you may kindly shift this project from near the railway property. There are so many railway properties. इसेनशफ्ट करिेसेलाइफ का लॉस भी िहीं होगा, कुछ डैमेज भी िहीं होगा और ठीक से काम भी चलेगा। यह मेरी नडमािंड है। मेरी दूसरी नडमािंड है। In my constituency, Bankura and in Raghunathpur, Purulia also there is a railway site under Neturia block. िेटुररया ब्ललॉक मेंरले वेसाइनडिंग बिा रहा ह, ैजहािंएक हायर सैकेंडरी स्कूल है। 20 गािंव हैं, हॉनस्पटल है। उस रास्तेसेस्टूडेंट्स स्कूल जातेह, ैंलोग गािंव-गािंव सेमाकेट जातेहैंऔर हानस्पटल जातेहैं।वहािंरले वेकी ढेर सारी जमीि पड़ीहुई है। अगर उसको थोड़ा नशफ्ट कर नदया जाए तो स्कूल भी बच जाएगा, रले भीबच जाएगी औरपनब्ललक भीबच जाएगी।इस पर थोड़ा ध्याि देिाबहुत जररीहै।वहािंएनजटेशि भी हो रहा है। अगर आपवहािं साइनडिंग बिा देंगेतो पनब्ललक को तकलीफ होगी। There are two more demands of mine. It is known that previously the hon. Railway Minister, Ms. Mamata Banerjee was there. उिके टाइम परबािंकुरा नडनस्ट्रक्ट मेंजोएससी, एसटी केलोग हैं, उि सब एररयाज़ मेंपयाटि को आगेबढ़ािेके नलए उन्द्होंिेदो प्रोजेक्ट्स नदए थे। एक प्रोजेक्ट का िाम है- छातिा मकुुटमिीपरुन्द्यूरले वेप्रोजेक्ट। उसके नलए75 परसेंट जमीि एक्वायरहो गयी है। लेनकि अफसोस की बात हैनक रले बजट मेंउसके नलए पैसेिहीं नदयेगए। इस प्रोजेक्ट सेवहाूँजो अिडेवलपड एररया है, जो नशड्यूल्ड ट्राइब एररया है, जहाूँकेबारेमेंकहा जाता था नक उसेमाओवानदयों िेनडस्टबा नकया हुआ है, वहाूँसेलोग अपिा घर छोड़कर भाग जातेथे। अब उस एररया मेंशािंनत हो गई है। आज वेसारेलोग सरकार के साथ हैं, स्टेट और सेन्द्टर के साथ हैं। अब वहाूँपर शािंनतपूणानस्थनत है। अगर उि एररयाज मेंडेवलपमेंट होगा, तो सरकार की इज्जत भी रहेगी और पनब्ललक को भी इसका फायदा नमलेगा। इसनलए इस ओर ध्याि देिेके नलए मैंररक्वेस्ट करता ह ।ूँ Another project is there. There is a railway line near Mejia Thermal Power Project which is in Bankura. The rail line started in district Bardhaman, i.e. Raniganj to Mejia. There is only 22 kms rail line. वहाूँपर सीधी रले लाइि बििेसेआसिसोल सेबािंकुड़ा डायरेक्ट नलिंक हो सकता है। दामोदर ररवर केऊपर रले वेनब्रज बिा हुआ है, मेनजया थमाल प्रोजेक्ट के नलए रािीगिंज कोल बेल्ट सेरले वेके द्वारा ट्रािंसपोटेशि हो रहा है। अगर रेलवेलाइि को 22 नकलोमीटर तक आगेबढ़ा नदया जाए, तो बािंकुड़ा नजलेके साथ वधामाि नजलेका नलिंक बि जाएगा। इससेइिंडस्ट्रीयल डेवलपमेंट बढ़ेगा, नजससेएक िॉिइिंडस्ट्रीयल एररया में एनक्टनवटीज बढ़ जाएगी। इसनलए मैंरले मिंत्री जी सेररक्वेस्ट करता ह ूँनक if he can kindly look into this matter, these two projects which are stopped, इसको आगेबढ़ािेकी कोनशश की जाए तानक पनब्ललक को सनुवधा नमल सके। नजतिेभी एमपीज हैं, हम सभी को धन्द्यवाद देतेहैंनक वेचिुाव सेहोकर यहाूँसदि मेंआतेहैंऔरपनब्ललक के नलए रले मिंत्री जी सेररक्वेस्ट करतेहैं, इसनलए हम सभी को धन्द्यवाद ज्ञानपत करतेहैं। धन्द्यवाद।