Rajya Sabha

February 9, 2024

Prakash Chik Baraik’s Zero Hour mention on the need for amending Plantations Labour Act, 1951 to make it compulsory for all tea companies to give land deeds to tea-garden workers

Prakash Chik Baraik’s Zero Hour mention on the need for amending Plantations Labour Act, 1951 to make it compulsory for all tea companies to give land deeds to tea-garden workers

सभापित महोदय, my subject is ‘Regarding Land Deed (Patta) to Tea Garden Workers in West Bengal’. प�श्चमी बंगाल मेंलम्बेसमय सेचाय बागान मजदूरों की चली आ रही जो िडमांड थी, उसके िलए राज्य की माननीया मुख्य मं�ी सु�ी ममता बं�ोपाध्याय ने Land Acquisition Act पािरत कर िदया िक चाय बागान मजदूरों को जमीन का प�ा िमले। उनको जमीन का प�ा िदया जा रहा है, लेिकन Plantation Labour Act, 1951 के तहत कु छ ऐसेिनयम हैं, िजनके आधार पर कु छ कम्पनीज़ एवं मैनेजमेंट जमीन का प�ा देनेसेइनकार कर रहेहैं। िजन-िजन कम्पनीज़ नेजमीन का प�ा िदया, वहाँ राज्य की माननीया मुख्य मं�ी सु�ी ममता बं�ोपाध्याय के �ारा उनको के वल प�ा ही नहीं, ब�ल्क िजतनी जमीन पर लोग रहते हैं, जहाँ उनका क्वाटर्र है, उसका demarcation करके, उसका जो टोटल एिरया है, उसकी जो बाउंडरी है, उस टोटल जमीन को भी �िमकों को िदया जा रहा है। जमीन का प�ा देनेके साथ ही साथ, उन गरीब चाय बागान मजदूरों को बंगला आवास योजना के 1,20,000 �पयेभी िदयेजा रहेहैं। Approximately 22,000 चाय बागान �िमकों को यह सुिवधा दी गयी है। सर, माननीया मुख्य मं�ी जी नेचाय बागान �िमकों के िलए जो उ�म िकया, वह सराहनीय है। 1951 मेंजो अमेंडमेंट था, PLA के तहत जो ए�ीमेंट था, उसमेंलोग दो िकस्म के components पातेथे। एक cash component था, जो 250 �पया हैऔर दूसरा, additional component है। लोग जो अभी HRA नहीं पाते हैं, मेिडकल अलाउंस नहीं पातेहैं, सैिनटेशन की सुिवधा नहीं पातेहैं, लेिकन राज्य की माननीया मुख्य मं�ी जी ने�त्येक चाय बागान को के �न्�त करके करीब 44 हॉ�स्पटल्स बनाये, िजनमेंअब एमबीबीएस डॉक्टसर्की सुिवधाएँउपलब्ध हैं। चाय मजदूरों के िलए िबना पैसेके पेयजल, िबना पैसेका राशन और िबना पैसेके स्वास्थ्य पिरसेवा की व्यवस्था की गयी है, यह सराहनीय है। महोदय, हम के न्� सरकार सेदरख्वास्त करतेहैंिक PLA Act, 1951 का जो िबल पािरत हुआ, उसको ठीक करेएवं वहाँजो मािलक एवं चाय बागान का मैनेजमेंट उनको जमीन का प�ा देनेके िलए NOC देना नहीं चाह रहेहैं, उसको ठीक करे। साथ ही साथ उनकी िरटायरमेंट की उ� जो 58 साल है, उसको वह 60 साल करे, क्योंिक सरकारी िनयम के आधार पर 60 साल मेंही िरटायरमेंट होती है। राज्य सरकार हरेक काम कर रही है, लेिकन के न्� सरकार को भी गरीब चाय बागान मजदूरों के िलए सोचना पड़ेगा। वहाँिविभ� �कार की जो समस्याएँहैं, िविभ� �कार की उनकी जो �ॉब्लम्स हैं, हर �ॉब्लम को राज्य की माननीया मुख्य मं�ी जी नेबखूबी देखा हैएवं वह अिधकार, जो िक 200 साल पुराना था, उन लोगों को िमला। इसिलए हम माननीया मुख्य मं�ी जी को धन्यवाद ज्ञापन करतेहैंिक उन्होंनेगरीब मजदूरों के िलए काम िकया। …. जय िहन्द, जय माँ, माटी, मानुष!