March 19, 2025
Lok Sabha MP Kirti Azad’s supplementary question on the government’s efforts to protect children and the youth from the harmful effects of addiction to online gaming and gambling

अध्यक्ष महोदय, ऑनलाइन गैंबदलंग, मतलब जआु ही होता है। इसको अंग्रेजी मेंऑनलाइन गैंबदलंग का नाम ददया है। मैंमाननीय मंत्री जी का जवाब सनु रहा था और मझुेउनका जवाब अच्छा लगा। मैंकुछेक चीजों केबारेमेंजानना चाहता था। उन्होंनेकहा दक ऑथराइज्ि या अनऑथराइज्ि, लेदकन गैंबदलंग, गैंबदलंग होता है, वह चाहेऑथराइज्ि हो या अनऑथराइज्ि हो। लगभग20 साल पहलेदसंगल दिदजिट लॉटररयों कोबंद करवायागया था। उसकी यहांपर बहुत बड़ी मदुहम चली थी। उसकेबाद हीवह काम हो पाया था। आजकल हम देखतेहैंदक बोििऑफ कं ट्ोल फॉर दिकेट इन इंदिया मेंभी स्पॉन्ससिहैं, जो कहतेहैंदक आप टीम बनाइए और पैसेकमाइए। अध्यक्ष जी, ऐसेमेंमैंयह जानना चाहता ह ूँदक अनेक लोग पैसेनहीं चकुा पाए। उन्होंनेआत्महत्या कर ली। घर सेमाूँकी ज्वैलरी चोरी की, उसको बेचा, हत्याएंकीं। इसको लेकर हमारेदेश के यवुा बबािद हो रहेहैं। इसदलए इसमेंजैसा दक माननीय मंत्री जी नेकहा, वहदबल्कुल सहीहैदक राज्यों की भीइसमेंभागीदारीहोतीहै, लेदकन येबच्चेहमारे देश केहैं। इन बच्चों के ऊपर जो बरुा असर हो रहा है, जो पररवार बबािद हो रहेहैं, जो आत्महत्या कर रहेहैं, जो चोरी-चकारी और िकैती कर रहेहैं, उसको रोकनेके दलए सामूदहक रूप सेमैंमंत्री जी जानना चाह ंगा दक वेक्या कर रहेहैं, दजससेहमारेदेश केबच्चेबबािद न हों?